शासन और प्रशासन ने किया ददरी मेला का भूमि पूजन,मेला क्षेत्र का भ्रमण : परिवहन मंत्री,जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी आदि भूमि पूजन किए और किया मेला क्षेत्र का भ्रमण
बलिया। परिवहन मंत्री उ0 प्र0 सरकार दयाशंकर सिंह, सांसद नीरज शेखर, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा ददरी मेला क्षेत्र का भूमि पूजन किया गया, तथा ददरी मेला को सकुशल सपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सभी के द्वारा मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों का निरीक्षण किया गया एवं सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात मेला में आए व्यापारियों से बातचीत कर उनको सुऱक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आश्वस्त किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला ड्यूटी में शांति व्यवस्था व सुरक्षा में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था एवं विशेष सतर्कता बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये ।
विज्ञापन
