ददरी मेले में स्ट्रीट वेण्डर की खुली निलामी 11 बजे से : जिलाधिकारी के निर्देशन में ददरी मेला स्थल कन्ट्रोल रुम में जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष होगी नीलामी
Ajay Mishra
Fri, Nov 7, 2025
बलिया। जिलाधिकारी बलिया के निर्देशानुसार ददरी मेला में स्ट्रीट वेंडर की खुली नीलामी प्रातः 11 बजे दिनांक 07 नवंबर 2025 को ददरी मेला स्थल कंट्रोल रूम में जिला स्तरीय कमेटी के समक्ष की जाएगी। जिसकी निम्न शर्ते होंगी---
इक्षुक व्यक्ति निलामी में प्रतिभाग करें और पारदर्शिता के साथ होने वाली निलामी को देखें ।
(१)5 लाख न्यूनतम बोली होगी।
(२)50 हजार रुपए जमानत धनराशि होगी।
(३)30 रुपए ही वेंडर से शुल्क लिया जाएगा।इससे अधिक शुल्क नहीं ले सकेंगे।
(४)कलेक्ट्रेट अथवा नगर पालिका कार्यालय से फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है।
(५)पैनकार्ड,आधारकार्डआदि देना होगा।
विज्ञापन
