BREAKING NEWS

गिरफ्तार कर भेंजा जेल,घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु

भीमपुरा थाना पुलिस ने दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल तथा जान से मारने की धमकी देने वाले वांछित को किया गिरफ्तार

वेद प्रकाश के नेतृत्व में बी एस ए कार्यालय पर ज्ञापन देकर किया चरणबद्ध संघर्ष का एलान

शासन और जिलाप्रशासन की हुई बैठक,नपा अध्यक्ष भी रहे मौजूद,परिवहन मंत्री ने ली बैठक

थाना नगरा के राम गणेष इण्टर कालेज और थाना क्षेत्र के अन्य जगहों पर किया गया जागरुक

Advertisment

: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रधानाध्यापक का समायोजन न करने,प्रधानाध्यापक का चिन्हांकन 151 व 100 की संख्यावाले बच्चों से न करने और शिक्षकों की संख्या की गणना में शिक्षामित्रों को न गिनने की की मांग

लखनऊ/बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा मंत्री (उत्तर प्रदेश शासन, स्वतंत्र प्रभार) को पत्र लिखकर मांग किया है कि सरप्लस प्रधानाध्यापक का चिन्हांकन 151 की संख्या को प्राथमिक व 100 की छात्र संख्या को उच्च प्राथमिक में मान कर जो समायोजन की प्रक्रिया गतिमान है उसमें शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के इस नियम पर संघ/संगठन ने बार बार अपनी आपत्ति दर्ज कराई है और सरकार ने माना भी है।संगठन मांग करता है कि किसी भी प्रधानाध्यापक का समायोजन न किया जाय। शिक्षामित्रों की गणना शिक्षकों की गणना में शामिल किया जा रहा है ऐसा न किया जाय क्यों कि शिक्षामित्रों को अध्यापक न मानकर ही न्यायालयों ने इनकी सेवा अध्यापक पद से समाप्त किया था और ये शिक्षक शिक्षामित्र बना दिए गये थे। साथ ही ऐसे सहायक अध्यापक या प्रधानाध्यापक जिनकी सेवा दो वर्ष से कम रह ग ई है उनका समायोजन न किया जाय। दिव्यांग व असाध्य रोग से ग्रसित का समायोजन न किया जाय। मान्यता प्राप्त संघ के निर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री के समायोजन में शिथिलता प्रदान किया जाय।  

विज्ञापन

जरूरी खबरें